Fiverr एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप घर बैठे ऑनलाइन काम करके खूब सारा पैसा कमा सकते हो बस आपको काम को करने की कला आनी चाहिए आपको सबसे पहले Fiverr पर अपने आप को रजिस्टर करना होगा इसके बाद आपको गिग्स बनानी होगी इसके बाद जिसको भी अपना काम करवाना होगा वो आपसे संपर्क करेगा और आप उसका काम करके पैसे कामा सकते है।तो चलिए जानते है Fiverr के बारे में।
Fiverr |
टेबल ऑफ़ कंटेंट
Fiverr क्या है
Fiverr |
अधिक पढ़े:-Fraalancing क्या है
Fiverr पर अकाउंट कैसे बनाए
Fiverr पर अकाउंट बनाने के लिए आपको इन steps को फॉलो करना होगा
STEP1:- सबसे पहले आपको fiverr की वेबसाइट पर विजिट करना होगा www Fiverr.com इसके बाद आपके सामने Fiverr की वेबसाइट खुल कर आ जााा जाएगी
STEP2:- इसके बाद आपको JOIN NOW पर click करना होगा।
STEP3:- इसके बाद आपके सामने ये तीन ऑप्शन खुल कर अजाएगे
1.continue with Facebook:- अगर आप फेसबुक से ज्वाइन करना चाहते हैं तो continue with Facebook पर क्लिक करें
2.continue with Gmail:-अगर आप gmail के द्वारा ज्वाइन करना चाहते है तो continue with Gmail पर क्लिक करें
3.direct:-अगर आप डायरेक्ट लाइन करना चाहते हैं तो अपना ईमेल आईडी डाल कर डायरेक्ट भी ज्वाइन कर सकते है।
STEP2:- इसके बाद आपको JOIN NOW पर click करना होगा।
STEP3:- इसके बाद आपके सामने ये तीन ऑप्शन खुल कर अजाएगे
1.continue with Facebook:- अगर आप फेसबुक से ज्वाइन करना चाहते हैं तो continue with Facebook पर क्लिक करें
2.continue with Gmail:-अगर आप gmail के द्वारा ज्वाइन करना चाहते है तो continue with Gmail पर क्लिक करें
3.direct:-अगर आप डायरेक्ट लाइन करना चाहते हैं तो अपना ईमेल आईडी डाल कर डायरेक्ट भी ज्वाइन कर सकते है।
Fiverr पर Gigs कैसे बनाएं
1.सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम डालना होगा
2.इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी
3.इसके बाद आपको अपना ऑनलाइन स्टेटस मतलब आपको अपनी gig को कितनी देर तक ऑनलाइन रखना चाहते है।
4.इसके बाद आपको save change के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
5.अब आपको जो भी कला आती आती है जिस पर आप काम करना चाहते हो उसके बारे में भरना होगा जैसे content writing, photo editing, app development etc.
6. इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल फोटो को अपलोड करना होगा
7.इसके बाद आपको अपने बारे में 150 शब्द में लिखना है मतलब डिस्क्रिप्शन।
Fiverr पर पैसे कैसे कमाएं
अगर आप Fiverr से पैसे कामना चाहते है तो आपको क्लाइंट का काम करना होगा और क्लाइंट आपको काम के बदले पैसे देगा Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपको किसी एक क्षेत्र में महारथ हासिल होनी चाहिए जैसे content writing, logo design, video editing, तभी आप Fiverr से पैसे कमा सकते हो।
Fiverr पर कौन कौन सी स्किल्स है
Fiverr पर आपको तरह तरह की स्किल्स मिल जाएगी जैसे
1.कंटेंट राइटिंग
2.एप डेवलपमेंट
3.वेब डेवलपमेंट
4.ग्राफिक्स डिजाइन
5.लोगो डिजाइन
Fiverr पर क्लाइंट से बातचीत कैसे करे
आपको पहले क्लाइंट से अच्छी तरह से बात करना होगा इसके बाद उसका काम जितना अच्छे से अच्छा हो सके उतने अच्छे तरीके से करके देना होगा और काम करने के बाद क्लाइंट को रिव्यू देने के लिए जरूर बोले इससे आपका ही बेनिफिट होगा।
Good sir
जवाब देंहटाएंpersonal loan
जवाब देंहटाएंMovierulz
जवाब देंहटाएंWow Great Post
जवाब देंहटाएंHD Filmyzilla
एक टिप्पणी भेजें