दोस्तो जैसे की आपको पता ही होगा कि ऑनलाइन पैसे कमाने के भी बहुत सारे साधन है उनमें से एक साधन एफिलिएट मार्केटिंग है।

तो आज हम आप लोगो को बताने वाले है को आप Myntra affiliate program को ज्वाइन करके कैसे पैसे कमा सकते हैं।



Myntra afffiliate program हैं क्या

Myntra affiliate program
Myantra Affiliate






दोस्तो आपको हम myntra एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में बताए इससे पहले हम आपको एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में बता देते हैं कि एफिलिएट प्रोग्राम क्या होता है जब भी हमारे हम किसी कंपनी के आइटम और किसी दुकान का सामान sell करवाते है या फिर प्रोडक्ट की लिंक जेनरेट करके अपने दोस्त को रेफर किया करते है और हमारा दोस्त लिंक पर क्लिक करके उस समान को खरीद लेता है तो हमें कमीशन के रूप में कुछ पैसे मिलते है इसी को हम बोलते है एफिलिएट प्रोग्राम अथवा एफिलिएट मार्केटिंग अब जानते है Myntra एफिलिएट प्रोग्राम क्या होता है।

Myantra एफिलिएट प्रोग्राम हम उस प्रोग्राम को बोलते है जब हम किसी प्रोडक्ट को Myntra कंपनी के द्वारा सेल करवाते है तो उस प्रोडक्ट का कमीशन दिया Myntra कंपनी के द्वारा उसी को हम myntra एफिलिएट प्रोग्राम बोलते है।

Myntra affiliate program join कैसे करें

अब हम लोग जनेगे की Myntra affiliate program को ज्वाइन कैसे कर सकते हैं आपको हम स्टेप बी स्टेप प्रोसेस बताने वाले है जिन प्रोसेस को आप फ़ॉलो करके Myntra एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है।

1.अगर आप Myntra एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना चाहते है तो आपके पास वेबसाइट या यूट्यूब चैनल या मोबाइल ऐप होना जरूरी है।

2.अब आपको किसी भी सर्च इंजन अथवा ब्राउज़र पर जाके सर्च करना होगा EarnKaro.com  या फिर आप दी हुई लिंक  पर क्लिक करके भी ओपन कर सकत है।
Myntra affiliate program
Myntra affiliate


3.आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करके इस साइट के अंदर जाते है तो आपको साइनअप करने को बोले गा तो आपसे आपकी कुछ इंफॉर्मेशन मगेगा उस इंफॉर्मेशन को आपको फिलप कर देना है अपने gmail अकाउंट से।
Myntra affiliate program
Myntra affiliate



4.इसके बाद आपके लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।
Myntra affiliate program
Myntra affiliate



5.जैसे ही आप लॉगिन करते है तो आपको इस साइट का home page देखने को मिलेगा तो आपको साइट कॉर्नर पर प्रोफ़ाइल का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस प्रोफ़ाइल के ऑप्शन पर आप जैसे ही क्लिक करते है तो आपके देखने को मिलेगा पार्टनर्स एस प्रॉफिट rates आप जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपको देखने को मिले गा Myntra एफिलिएट प्रोग्राम का ऑप्शन।
Myntra affiliate program
Myntra affiliate



Myntra affiliate program काम कैसे करता है

Myntra affiliate program उसी प्रकार से काम करता है जैसे अन्य एफिलिएट प्रोग्राम काम करते है बस कमीशन structure सब का अलग अलग होता है किसी का ज्यादा तो किसी का काम होता है बस आप प्रोडक्ट को सेल करबाओ और कमीशन पायो सिम्पल सा फंडा है।

Myntra affiliate program में लिंक कैसे जेनरेट करे

आपको प्रोडक्ट का लिंक जेनरेट करना है तो आपको Myntra कंपनी से प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके उस प्रोडक्ट की लिंक copy करना होगा  और इसके बाद EarnKaro वेबसाइट को ओपन करना होगा ओपन करने के बाद आपको ऑप्शन देखने को मिलेगा make links का उस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है और आप जिस भी प्रोडक्ट की लिंक जेनरेट किए होगे Myntra वेबसाइट से उस लिंक को EarnKaro वेबसाइट पर मकेलिंक वाले ऑप्शन पर क्लिक करके पेस्ट कर देना होगा।
Myntra affiliate program
Myntra affiliate


Myntra affiliate program मैं कमीशन कितना मिलता है

Myntra affiliate program मैं आपको हर प्रोडक्ट का अलग-अलग कमीशन रेट देखने को मिलेगा Earnkaro एफिलिएट प्रोग्राम न्यू यूजर को 8.50% कमीशन देता है और ओल्ड यूजर को 4.50% का कमीशन देता है और आपको बता दू की अलग अलग प्रोडक्ट पर अलग अलग कमीशन रेट्स है हर कैटेगरीज में अलग अलग कमीशन है वो आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप किस कैटेगरी को सेलेक्ट करते है।
Myntra affiliate program
Myntra affiliate


आज आपको क्या सीख मिली

आज आपको यह सीखने को मिला कि Myntra एफिलिएट प्रोग्राम क्या होता है Myntra एफिलिएट प्रोग्राम काम कैसे करता है Myntra एफिलिएट प्रोग्राम में प्रॉफिट rates kitne परसेंट का है Myntra एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कैसे कर सकते है Myntra एफिलिएट प्रोग्राम में लिंक को कैसे जेनरेट कर सकते है।




4 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने