दोस्तो जैसा की आप लोगो को पता होगा कि कुछ ही दिनों में रक्षा बंधन आने ही वाला है यह रक्षाबंधन हिंदू धर्म में एक ऐसा त्यौहार है जो कि बहन और भाइयों के बीच के आत्मिक प्रेम को दर्शाता है इस त्योहार की मान्यता हिंदू धर्म में काफी ज्यादा है इस दिन बहन और भाई के चेहरों में मुस्कान ही मुस्कान रहती है क्युकी भाई को तरह तरह की मिठाइयों का स्वाद चखने को मिलता है और बहन को कुछ ना कुछ भाई की तरफ से गिफ्ट का इंतजार रहता है इस त्यौहार को श्रावण महीने में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है जो कि अगस्त महीने में आता है इस त्योहार की मान्यता इसलिए भी ज्यादा होती है क्योंकि यह त्यौहार हिंदुओं के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक माना जाता है।तो दोस्तो चलिए जानते हैं कि इस त्योहार की मान्यता इतनी क्यों है और किस कारण से मनाया जाता है।





 रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है(why do we celebrate raksha bandhan)

Raksha bandhan 2020
Raksha bandhan

रक्षा बंधन मानने के पीछे भी एक बहुत बड़ा कारण है यह एक ऐसा बंधन है जोकि बहन भाई के कलाई पर रक्षा का धागा बांधकर अपनी रक्षा का संकल्प कर बाती है यह रक्षाबंधन का त्यौहार बहन और भाई के बीच के प्यार को भी दर्शाता है यह त्यौहार काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है यह त्यौहार भाई और बहन के बीच की वांडिंग को भी प्रकट करता है रक्षाबंधन के दिन बहन भाई के कलाई पर राखी बांधकर भगवान से यह दुआ मांगती है कि भाई मेरा हमेशा खुश रहे और खूब तरक्की करें और भाई अपनी बहन की हमेशा रक्षा करने का संकल्प लेता है यह त्यौहार भाई बहन के अटूट प्रेम को भी दर्शाता है।

रक्षा बंधन का इतिहास ( History of raksha bandhan)

इस त्यौहार की हिंदू धर्म में काफी ज्यादा मान्यता है इस त्यौहार को काफी ज्यादा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है रक्षा बंधन के बारे में कहा जाता है श्री कृष्ण के हाथो में द्रोपदी ने अपने साड़ी फाड़ कर श्री कृष्ण के हाथो में लपेटा था श्री कृष्ण ने द्रोपदी को सुक्रिया बहान कहकर जीवन भर रक्षा करने का संकल्प लिया था फिर यही से रक्षा बंधन की प्रथा चल पड़ी और जब कुछ लोगो ने द्रोपदी की साड़ी खींचकर अपमान करने की कोशिश की तो श्री कृष्ण ने द्रोपदी को बचाकर अपना फर्ज निभाया माता लक्ष्मी ने बली को भी राखी बांधी थी यह त्यौहार ऐसा त्यौहार है जिस त्यौहार को काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।


रक्षा बंधन कैसे मनाए

इस त्यौहार को मनाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता एक बहन अपने भाई के सुंदर से सुंदर राखी ढूंढ कर लाती है उस रखी को भाई के कलाई पर बांधती है और तरह तरह की मिठाईयां खिला कर भाई खुश स्वास्थ्य और खूब तरक्की करें भगवान से दुआ मांगती है और भाई अपनी बहन के लिए जीवन भर रक्षा करने का संकल्प लेता है इस त्योहार का महत्व हिंदुओं में काफी ज्यादा रहता है हिन्दू इस त्योहार को काफी हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।


रक्षाबंधन का महत्व

रक्षा बंधन का काफी ज्यादा महत्व है इस दिन भाई और बहन के बीच खुशी की लहर रहती है और बहन इस दिन भाई को सदा सुखी रहने का आशीर्वाद देती है रक्षा बंधन का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्युकी भाई और बहन के बीच का अटूट बंधन हमेशा हमेशा के लिए बना रहता है और बहन के द्वारा भाई के कलाई पर बांधी हुई राखी भाई के साथ बड़ी मुसीबत आ जाने पर भी भाई की रक्षा करती है।


Raksha bandhan 2020
Raksha bandhan

रक्षा बंधन की कुछ शायरियां

" ये बंधन तो प्यार का बंधन है बहन और भाई के मिलन का संगम है"

"लड़ना झगड़ना और माना लेना यही कहलाता है भाई और बहन का प्यार इसी प्यार को बढ़ाने आ गया है रक्षाबंधन का त्यौहार"

"बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता वो चाहे दूर भी हो तो हम नहीं होता अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पर जाते है पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता"


रक्षा बंधन मानने का शुभ मुहूर्त

इस मुहूर्त को मानने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:35 से 4:35 तक बहनों के लिए भाईयो को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है
इसके बाद शाम को 7:30 से लेकर 9:30 तक भी रखी बांधने का शुभ मुहूर्त है इस शुभ मुहूर्त में राखी बांधने का फायदा यह होगा कि बहनों द्वारा भाइयों की कलाई पर बांधी हुई राखी का महत्व ज्यादा होगा।



दोस्तो मै उम्मीद करता हूं कि यह लेख आप लोगो को जरूर पसंद आया होगा मै ऐसी ही नई नई जानकारियां प्रस्तुत करता रहूंगा

Post a Comment

और नया पुराने