आइए दोस्तो आज हम लोग इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं GPS क्या होता है और हम GPS का प्रयोग करके किसी का भी लोकेशन कैसे जान सकते है तो अब आप यह जानने के जरूर इच्छुक होगे की GPS क्या है और कैसे काम करता है।
टेबल ऑफ़ कंटेंट
GPS क्या है
GPS का फूल फॉर्म (global positioning System)
GPS एक सेटेलाइट सिस्टम है इसे हम नेविगेशन सेटेलाइट भी बोलते है जीपीएस हमें हमारी पोजिशन के बारे में जानकारी अथवा बताता है जीपीएस को ग्लोबल नविगेशन सेटेलाइट सिस्टम भी बोला जाता हैं जीपीएस किसी भी चीज का पता या लोकेशन हमें बताता है सेटेलाइट के माध्यम से ये हमें पता लगाकर बताता है कि ये चीज कहा पर है|
GPS का उपयोग क्या है
GPS का उपयोग आमतौर पर किसी भी चीज का पता जानने के लिए किया जाता है जो कि सेटेलाइट के द्वारा काम करता है सेटेलाइट से पृथ्वी पर सिग्नल भेजे जाते है और इन सिग्नल को सेटेलाइट जोड़ता है जो भी सिग्नल सेटेलाइट की द्वारा पृथ्वी पर आते है जीपीएस उं सिग्नल को मैप में शो करता है।
जीपीएस पोजिशन और लोकेशन दोनों को ट्रैक करता है आज कल जीपीएस का उपयोग हर जगह देखने को मिलता है मोटर vehicle से लेकर बड़ी बड़ी इंडस्ट्रीज में हर जगह जीपीएस का उपयोग किया जाता है लोकेशन को ट्रैक करने के लिए।
जीपीएस का उपयोग कहा कहा किया जाता है
1) सभी प्रकार की गाड़ियों में :-जीपीएस का उपयोग गाड़ियों में ज्यादा देखने को मिल रहा है खासकर सरकारी विभागों के कर्मचारियों की गाड़ियों में या फिर जो लोग ड्राइवर को गाड़ी दे कर रखते है वो लोग जीपीएस लगा के रखते है यह जानने के लिए की ड्राइवर कहा गाड़ी लेकर जा रहा।
2)हैल्थ अथवा फिटनेस:- स्मार्टवॉच में भी जीपीएस लगा हुआ होता है आपकी फिटनेस को ट्रैक करने के लिए की अपने कितने किलोमीटर running किया न्यूरो सर्जरी में भी जीपीएस का उपयोग किया जाता है इस टेक्नोलॉजी की मदत से डॉक्टर आसानी से मस्तिक की सर्जरी कर सकते है इसकी मदत से मस्टिक के अंदर तक आसानी से देक सकते है।
3)नाविगेशन:- इसका मतलब होता है एक जगह से दूसरे जगह अथवा दूसरे लोकेशन तक जाना इसके लिए भी जीपीएस का उपयोग किया जाता है।
4)ट्रैकिंग:- किसी object की मॉनिटरिंग करने करना या फिर पर्सनल मूवमेंट का पता लगाना इसके लिए भी जीपीएस का उपयोग किया जाता है।
5)मैपिंग :-gps की मदत से हम मैप बना सकते है और हर जगह का पता लगा सकते है।
6) airplane :- जो कुछ से लैंडिंग करता है जीपीएस की सहायता से
7)fotaball :- फुटबॉल कोच अपने खिलाड़ियों को जीपीएस की सहायता से ट्रैक कर पाता है
8)military में मिसाइल्स बॉम्ब और एयरक्राफ्ट में भी जीपीएस का उपयोग होता है।
9)mapping:- दुनिया का नक्शा बनाने के लिए जीपीएस का उपयोग किया जाता है
GPS |
GPS से फायदा
GPS से हमें हर तरह का बेनिफिट होता है जैसे हम किसी भी चीज का लोकेशन पता लगा लेते है को यह चीज कहा पर है और हैं फ्रौड़ से बचे रहते है और सुरक्षा के दृष्टि से भी जीपीएस बहुत उपयोगी है जीपीएस का इस्तमाल काफी सारे games जैसे कि Pokemon , geocaching आदि में किया जाता है हेल्थ सेक्टर में भी जीपीएस का अच्छा खासा उपयोग किया जाता है।
मौसम की मैपिंग करने के लिए भी जीपीएस का ही उपयोग किया जाता है smartwatch मे भी जीपीएस का उपयोग किया जाता है ट्रापोस्टेशन में भी जीपीएस का उपयोग किया जाता है रेलवे स्टेशन पर भी जीपीएस का इस्तमाल किया जाता है.
GPS का प्रयोग कैसे करें
GPS का प्रयोग आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके कर सकते है आपको हर एक स्मार्टफोन में जीपीएस रिसीवर देखने को मिल जाए गा आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में कनेक्ट करके लोकेशन को ट्रैक कर सकते है आपको कुछ settings देखने को मिलती जीपीएस में या फिर आपके मोबाइल फोन में आप सिंपली इन सेटिंग्स के द्वारा जीपीएस को कनेक्ट कर सकते है और अगर आपसे नहीं आता तो आप किसी ऑपरेटर को बुलाकर कनेक्ट करा सकत है वो थोड़ा बहुत चार्जेस लेगा और आपको सही से कनेक्ट करके देदेगा।
GPS का इतिहास
1973 में department of defence United State of America द्वारा जीपीएस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया गया और 1995 से इस पर ज्यादा ध्यान दिया गया इसका ऑपरेशन शुरू हुआ पहले इस टेक्नोलॉजी को आम नागरिक नहीं उपयोग कर सकते थे सिर्फ सरकारी संस्था बस इसका उपयोग करती थी।
ये सिस्टम सबसे पहले यूनाइटेड स्टेट अमेरिक के आर्मी के लिए सबसे पहले उपयोग किया गया इसके बाद आम जनता को भी उपयोग के लिए मंजूरी मिल गई और इसकी क्वालिटी को कम करके उपयोग कराया गया।
और 2000 में बिल clinton द्वारा आम जनता के लिए भी accurate जीपीएस सिस्टम उपलब्ध कराया गया।
आज आपको क्या सीख मिली
आज आपको पता चला कि जीपीएस क्या होता है और जीपीएस का उपयोग कैसे किया जाता हैं और जीपीएस का प्रयोग कैसे किया जाता हैं और जीपीएस का इतिहास जीपीएस को कब बनाया गया ये सारी जानकारी से आज अपने रूबरू हुआ।
एक टिप्पणी भेजें