आइए दोस्तो आज हम लोग जाने गे की Amazon affiliate  के पार्टनर प्रोग्राम के जरिए कैसे पैसे कमा सकते है Amazon ने इंडियन कस्टमर के लिए अपनी मार्केटप्लेस लॉन्च किया इंडियन पब्लिशर के लिए जिसको हमलोग Amazon affiliate program बोलते हैं तो चलिए जानते है इसके बारे में।





टेबल ऑफ़ कंटेंट


Amazon affiliate program क्या है


Amazon-affiliate-marketing


Amazon affiliate program को समझने से पहले आपको एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में समझना होगा एफिलिएट प्रोग्राम का मतलब होता है कि जैसे कि आपका दोस्त Amazon जैसे ऑनलाइन वेबसाइट से शॉपिंग करता है और अपने Amazon का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके रखा है और आपके दोस्त को Amazon से समान लेना ही है तो आप बोले  भाई तेरे को सामान तो लेना ही है तो तू मेरे एफिलिएट लिंक के द्वारा इस सामान को आर्डर कर ले तो मुझे कुछ एफिलिएट कमीशन मिल जाएगा यही होती है affiliate marketing

तो चलिए अब हम लोग जानते हैं अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है सबसे पहले आपको अमेजॉन का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होता है आप गूगल पर सर्च करेगे अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग डाल के तो आपके सामने ऑप्शन खुल कर आ जाए गा आपके सामने एक लिंक दिखेगी उसी लिंक पर क्लिक करके आपको एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेना है जैसे ही आप ज्वाइन करते है तो आपको एक यूनिक ट्रैकिंग लिंक मिल जाएगी जो कि आपकी यूनीक लिंक होगी और आप जैसे ही उस लिंक को किसी को रेफर करते है तो और वो उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो आपको कमीशन मिल जाएगा यही होती है अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग।


Amazon affiliate program को ज्वाइन कैसे करे

तो चलिए अब हम लोग जानते है कि अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कैसे करे मै आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूं आपको फ़ॉलो करते चलना है।

1.सबसे पहले आपको गूगल पर जाके सर्च करना होगा अमेजॉन एफिलिएट
Amazon-affiliate-marketing


2.इसके बाद आपके सामने एक लिंक खुल कर आ जाएगी और उस पर लिखा होगा ज्वाइन नऊ और आप जैसे ही ज्वाइन नाउ पर क्लिक करते है तो आपसे कुछ डिटेल मागेगा जैसे ही आप उस डिटेल्स को फिल करते है तो नेक्स्ट स्टेप पर जाने को बोले गा।
Amazon-affiliate-marketing


3.अब आप जैसे ही नेक्स्ट स्टेप पर जाते है तो आपसे वेबसाइट और आपके YouTube channel का यूआरएल मांगेगा आपको इस यूआरएल को डाल देना है आप बिना यूआरएल डाले अमेजॉन का एफिलिएट अकाउंट नहीं बना सकते।
Amazon-affiliate-marketing



4.आप जैसे ही इन तीनों प्रोसेस को कंप्लीट करते हो तो आपका अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा और आप प्रोडक्ट की लिंक बनकर जैसे ही किसी को शेयर करते हैं और आपके लिंक के through कोई सामान खरीदता है तो आपको अमेजॉन के द्वारा कमीशन मिल जाएगा।
Amazon-affiliate-marketing



Amazon affiliate program से पैसे कैसे कमाए

यह बात तो आप जानते ही होगे कि अमेजॉन एक बहुत बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबाइट है जहां पर आप हर प्रोडक्ट को खरीद सकते हो तो आपको क्या करना होगा कि जब भी आपके फैमिली में या फिर आपके दोस्त अमेजॉन से कुछ शॉपिंग करते है तो आपको बोलना होगा कि आप मेरी एफिलिएट लिंक के थ्रू शॉपिंग करो जैसे ही वो आपकी एफिलिएट लिंक के थ्रू शॉपिंग करते है तो आपको कमीशन मिल जाएगा जिस भी प्रोडक्ट का जितने परसेंट कमीशन होगा उतना आपको से दिया जाएगा।

Amazon affiliate program मैं अकाउंट डिटेल कैसे फिल करे

Amazon affiliate मैं अकाउंट  डिटेल भरना बहुत ही आसान है आपको पेन कार्ड आईडी प्रूफ के लिए भरना पड़ेगा जिससे आप का टैक्स इंफॉर्मेशन वेरिफाई होगा आपको पेमेंट रिसीव करने के लिए बैंक इंफॉर्मेशन डालनी पड़ेगी।


Amazon affiliate program प्रॉफिट लिंक कैसे बनाए 

आपको प्रॉफिट लिंक बनाने के लिए अपने एफिलिएट अकाउंट पर जाके प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना होगा फिर आपको गेट लिंक का ऑप्शन देखने को मिले गा उसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप क्लिक करते ही तो आपसे पूछे गा की आप किस तरह की लिंक बनाना चाहते हो HTML or short link और आप जैसे ही इन लिंक पर क्लिक करते हो तो आपको लिंक मिल जाएगी अब आपको क्या करना है उस लिंक को कॉपी करके दे देना है जो भी प्रोडक्ट खरीदना चाहता है और अगर आप वेबसाइट के थ्रू अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हो तो आपको वेबसाइट पर लिंक को पेस्ट करना होगा अगर आपका YouTube channel हैं तो आपको यूट्यूब के डिस्कशन बॉक्स पर लिंक को लगाना पड़ेगा।

Amazon-affiliate-marketing


आज आपको क्या सीख मिली

आज आपने सीखा कि किस तरह अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग में अकाउंट कैसे बनाते हैं कहा कहा अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।
 

Post a Comment

और नया पुराने