रीवा में 10 घूमने की जगह रीवा में कहा कहा घूमे इस बारे में हम आज बात करने वाले है रीवा में कहा कहा घूम सकते है रीवा में घूमने वाली जगह कितनी है तो चलिए जानते है|


1.सफेद बाघ की सफारी(mukundpur)

रीवा से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर मुकुंदपुर नामक स्थान पर व्हाइट टाइगर सफारी पड़ता है जैसा कि आपको पता ही होगा कि दुनिया में सबसे पहला सफेद शेर रीवा रियासत के अन्तर्गत बधवगढ़ में पाया गया था इस सफारी में आपको सफेद शेर के अलावा और भी कई जानवर देखने को मिल जायेगे हिरण,नीलगाय,जैसे बहुत सारे जानवर आप देख सकत
 है इस सफारी में।

 2.बहुती जलप्रताप

इस जालप्रताप को मध्यप्रदेश राज्य का सबसे ऊंचा जलप्रताप माना जाता है इस जल्प्रताप की उचाई नीचे से लेकर ऊपर तक 198 मीटर है अगर आप इस जलप्रताप को बरसात के समय विजिट करते है तो आपको कुछ और ही मनमोहक नजारा देखने को मिलेगा यह जलप्रताप सोलर नदी पर जाके बनता है जोकि तमसा नदी की सहायक नदी है बरसात के समय इस जल प्रताप का पानी अपने उपान पर रहता है।

3.गोविंदगढ़ किला 

इस किले का निर्माण रीवा रियासत की देखरेख में करवाया गया था यह किला बहुत पुराना किला है इस किले में पर्यटक पुरानी राजवंश की धरोहर और कलाकृति को देखने के लिए आते है इस किले के अंदर एक मंदिर भी मौजुद है जो कि 400 वर्ष पुराना मंदिर है महामृत्युजंय का इस किले के पास में झील भी है जो कि आपको हर मौसम में पानी से भरी हुई दिखाई देगी अगर आप बरसात के समय इस किले को विजिट करते है तो आपको इस किले के आस पास की हरियाली आपका मन मोह लेगी।

4.क्योटी जलप्रताप

यह जलप्रताप रीवा से लगभग 43 किलोमीटर की दूरी पर सिरमौर रोड में स्थित है यह वॉटरफॉल भारत का 24 सबसे ऊंचा वॉटरफॉल माना जाता है इस वाटरफॉल के पास में मकर संक्रांति के पर्व पर 8 दिनों का मेला लगता है जहां स्थानीय लोग इस मेले का भरपूर आनंद उठाते हैं यह वॉटरफॉल हरेभरे नज़रों के लिए भी प्रसिद्ध हैं।

5.देवतालाब मंदिर

रीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह भगवान शिव का मंदिर है जो कि नेशनल हाइवे 7 पर स्थित है मान्यताओं में यह कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण खुद विश्वकर्मा जी ने एक रात में किया था इस मंदिर का निर्माण सफेद पत्थर को काटकर किया गया था महाशिवरात्रि पर इस मंदिर पर भव्य मेला आयोजित होता है।

6.पुरवा फॉल

रीवा से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर यह वॉटरफॉल सेमरिया रोड पर स्थित है बहता हुआ पानी जब नीचे गिरता है तो इसकी अबाज और भी खूबसूरत हो जाती हैं इस वाटरफॉल में एक सेल्फी प्वाइंट भी बना हुआ है जोकि पर्यटक को काफी प्रभावित करता है।

7.रानी तालाब

यह झील रीवा शहर की सुन्दरता में चार चांद लगा देता है इस झील का निर्माण रीवा राजवंशों के दौरान किया गया था रीवा तालाब में पर्यटक वोटिंग का भरपूर आनंद उठा सकते हैं इस तालाब के समीप हनुमान जी का मंदिर भी स्थित है और तालाब के बीच में भगवान शिव का मंदिर स्थित है इस मंदिर तक पहुंचने के लिए बोट का सहारा लेना पड़ता है अगर आप फैमिली के साथ वैकेशन मानना चाहते है तो ये परफेक्ट प्लेस है।

8.शिल्पी प्लाजा रीवा 

इस मार्केट को रीवा शहर का सबसे बड़ा मार्केट बोला जाता है यह मार्केट रीवा शहर की सुन्दरता में चार चांद लगा देता है इस मार्केट में आपको हर चीज मिल सकती है इस मार्केट को क्षेत्रफल की दृष्टि से देखा जाए तो काफी बड़ा दिखाई देता है इस मार्केट म आपको खाने पीने की चीजे भी भरपूर मिल जाएगी तो अगर आप रीवा जाते है तो इस मार्केट को जरूर विजिट करिए।

9.पीली कोठी

इस कोठी का निर्माण  गुलाब सिंह के द्वारा किया गया था इस कोठी में पुरानी धरोहर की कृतियां भी आपको देखने को मिल जाएगी इस कोठी का निर्माण रीवा के महाराज ने संस्मरण के रूप में कराया था इस कोठी को देखने काफी सारे पर्यटक यहां आते हैं।

10.चचाई जलप्रताप

यह जल प्रताप रीवा शहर का आकर्षक का केंद्र है अगर आप इस जल प्रताप को बरसात के समय विजिट करते हैं तो आपको मनमोहक नजारा देखने को मिलेगा गर्मियों के समय इस जलप्रताप का पानी सूख जाता है इसीलिए आप इस जलप्रपात को बरसात के मौसम में देखने जाए।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने