वैष्णो देवी क्यों प्रसिद्ध है:-

वैष्णो देवी मंदिर हिंदू मान्यता अनुसार शक्ति को समर्पित हिंदू मंदिरों में से एक है यह मंदिर भारत के जम्मू में वैष्णो देवी की पहाड़ी पर स्थित है और यह की अधिष्ठात्री देवी महासरस्वती महालक्ष्मी तथा महाकाली है जोकि भवन की एक पवित्र गुफा में पिंडी रूप में स्थित है मां वैष्णो देवी उत्तर भारत की प्रसिद्ध नौ देवियों में से एक है जिस स्थान पर पर मा वैष्णो देवी ने हठी भैरवनाथ का वध किया वह स्थान पवित्र गुफा तथा भवन के नाम से प्रसिद्ध है इसी स्थान पर मां महाकाली (दाए) मां महासरस्वती (मध्य) और मां महालक्ष्मी (बाए) पिंडी के रूप में गुफा में विराजमान है इन तीनों के सम्मिलित रूप को ही मां वैष्णो देवी का रूप कहा जाता है।

वैष्णो देवी कहां स्थित है:-

यह मंदिर जम्मू जिले में कटरा नगर के समीप स्थित है यह उत्तरी भारत में सबसे पूजनीय पवित्र स्थलों में से एक है यह मंदिर 5,200 फीट की ऊंचाई पर कटरा से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस मंदिर में हर साल लगभग लाखो तीर्थयात्री दर्शन करने आते है और यह भारत का दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला तीर्थ स्थल है।

वैष्णो देवी कैसे पहुंचे:-

वैष्णो देवी जम्मू से 50 किलोमीटर की दूरी पर कटरा नगर में चिरकुट पर्वत में स्थित जम्मू तक आप बस,ट्रेन, हवाईजहाज, एयरोप्लेन,किसी प्रकार के भी वाहन से पहुंच सकते हैं अगर आपको ज्यादा ही जल्दी पहुंचना है तो आप हवाई जहाज से जाएं अगर आपके पास समय है और कम खर्चे में ही पहुंचना चाहते हैं तो आप ट्रेन से ही जाइए जम्मू तक आप को डायरेक्ट बस सेवा भी उपलब्ध रहती हैं भारत में जम्मू तक जाने के लिए कुल 90 ट्रेनें चलती हैं जिनमें  से कई ट्रेनें ऐसी भी है जो आपको डायरेक्ट कटरा तक पहुंचा देगी अगर आप के शहर से ट्रेन जम्मू तक ही जाती है तो कोई बात नहीं आपको हर समय जम्मू से कटरा के लिए बस सेवा उपलब्ध मिल जाएंगे जो आपको 2 घंटे में कटरा पहुंचा देगी कटरा से बाणगंगा 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है  कटरा बस स्टैंड के सामने ही ऑटो स्टैंड है ऑटो वाला आपको बाणगंगा पहुंचा देगा आपको सामने ही गेट देखने को मिल जाए गा आपको गेट से अंदर जाना होगा यहां से वैष्णो देवी यात्रा की शुरुआत होती है बाणगंगा से माता जी का दरबार 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है 5'200 फीट ऊपर चढ़कर जाना पड़ेगा बाणगंगा से माता जी के मंदिर तक पहुंचने में आपको 6 घंटे लगेंगे आप माता जी के मंदिर तक पहुंचने के लिए घोड़े, हेलीकॉप्टर, का सहारा ले सकते हैं लेकिन अधिकतर श्रद्धालु यहां पैदल जाना ही पसंद करते हैं जिन लोगों का स्वास्थ्य ठीक नहीं होता है वही लोग घोड़े आदि का सहारा लेते हैं।

होटल कैसे बुक करे:-

आपको कटरा में कई प्रकार के होटल मिल जाएंगे कई निशुल्क होटल भी मिल जाएंगे आपको हर तरह के होटल की सुविधा उपलब्ध रहेगी ऐसी रूम नॉन एसी रूम तो आप होटल बुक करके ठहर सकते हैं।

यात्रा पर्ची कैसे लें:-

यात्रा पर्ची काउंटर आपको कटरा बस स्टैंड के पास मिल जाएगा बिना यात्रा पर्ची के आप दर्शन नहीं कर सकते आपको यात्रा पर्ची दर्शन करने के लिए लेनी ही होगी यात्रा परची आप ऑनलाइन वेब साइट से भी ले सकते हैं अगर आप भीड़ में लगने सही नहीं समझते तो आप यात्रा पर्ची ऑनलाइन ही ले यात्रा परची काउंटर सुबह 5:00 बजे खुलता है और रात 10:00 बजे बंद होता है यात्रा परची निकलने के बाद आपको 6 घंटे के बाद चेक पोस्ट पार करनी होती है यह यात्रा पर्ची एक दिन के लिए ही बौद्ध रहती है मतलब अप एक यात्रा पर्ची से एक ही दिन यात्रा कर सकते है। आपकी यात्रा पर्ची को चेक करके ही आगे जाने दिया जाएगा

दर्शन का समय:-

आपको माता जि के दर्शन के लिए जाते समय यात्रा पर्ची  अवश्य लेकर जाना है जी जाना और कुछ नहीं लेकर जाना है आपको हर चीज मिल जाएगी खाने पीने की व्यवस्था, कंबल, पानी हर सुविधा उपलब्ध रहेगी आपको सिर्फ"यात्रा पर्ची, और पहचान पत्र साथ में लेकर जाना है माता जी के गुफा में प्रवेश के लिए आपको ग्रुप नंबर लेना पड़ेगा और दर्शन करने का टाइम सुबह से लेकर शाम तक रहता है उस समय में आप माता जी के दर्शन कर सकते है




  

Post a Comment

और नया पुराने