हर उस स्टूडेंट् का सपना होता है कि मेरे को बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज मिले अगर आप भी उन स्टूडेंट में से एक है तो आप बहुत सही जगह पर आए है आज हम आप को बताने वाले है टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में जहां आप भी एडमिशन लेके अपने सपने को साकार कर सकते है तो चलिए जानते है इन टॉप 10 संस्थानों का चयन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) द्वारा किया गया है।
#1 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे
आईआईटी बॉम्बे का निर्माण 1958 में किया गया था आईआईटी बॉम्बे का नाम सिर्फ भारत में नहीं चलता बल्कि विदेशों में भी आईआईटी बॉम्बे प्रसिद्ध है अगर आपको भी आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन चाहिए तो आपको इंडिया के सबसे बड़े एग्जाम जेईई मेन, जेईई एडवांस को क्रैक करना होगा वो भी अच्छी रैंकिंग के साथ तभी आप आईटीटी बॉम्बे जैसे इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले सकते है और अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते हैं।
#2 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास
आईआईटी मद्रास का निर्माण 1959 में किया गया था आपको अगर आईआईटी मद्रास में एडमिशन चाहिए तो आप को जेईई मेन तथा जेईई एडवांस क्रैक करना होगा आप आईआईटी मद्रास का कैंपस देखकर चौक उठे गे क्युकी इस कॉलेज का infrastructure इतना सुन्दर है कि मन मोह उठता है।
Engineering collage |
#3 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली
आईआईटी दिल्ली का निर्माण 1961 में हुआ अगर आपको आईआईटी दिल्ली में एडमिशन चाहिए तो सेम प्रोसेस से गुजरना होगा आईआईटी दिल्ली जानी मानी इंस्टीट्यूट में से एक है कई सफल लोग इस इंस्टीट्यूट से पढ़कर निकले है।
#4 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर
यह सबसे पुराना आईआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज है जिसका निर्माण 1951 में किया गया था इस इंस्टीट्यूट से कई सक्सियत निकले है जिन्होंने भारत का नाम रोशन किया है
अधिक पढ़े:-जम्मू के 10 पर्यटक स्थल
#5 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की
आईआईटी रुड़की भी उन गिने चुने इंस्टीट्यूट में से एक है जहा हर स्टूडेंट पढ़ने का सपना देखते है आईआईटी रुड़की का नाम सबसे पहले 1847 से लेकर 1853 तक कॉलेज ऑफ सिविल इंजीनियरिंग था इसके बाद इसका नाम थॉमसन कॉलेज ऑफ सिविल इंजीनियरिंग रख दिया गया इसके बाद 1948 में इसका नाम बदलकर कॉलेज ऑफ रुड़की के नाम से रख दिया गया इसके बाद 2001 में इसका नाम बदल कर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की रख दिया गया
#6 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी
इस इंस्टीट्यूट का निर्माण 1994 में किया गया था यह इंस्टीट्यूट अपने खूबसूरत एकेडमिक स्टाफ के लिए जाना जाता है
Engineering collage |
#7 अन्ना यूनिवर्सिटी
ये यूनिवर्सिटी तमिनाडु में स्थित है इस यूनिवरसिटी का निर्माण 1978 में किया गया था ये यूनिवर्सिटी चेन्नई तमिलनाडु में स्थित है
#8 बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पिलानी
इस इंस्टीट्यूट का निर्माण 1964 में हुआ था इस इंस्टीट्यूट का कैंपस 1320 acers का है इस इंस्टीट्यूट के तीन और कैंपस है दुबई, गोवा और, हैदराबाद
#9 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी हैदराबाद
इस इंस्टीट्यूट की स्थापना 2008 में की गई थी आपको यहां भी एडमिशन के लिए सेम उसी प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा जेईई मेंस और जेईई एडवांस
#10 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर
इस इंस्टीट्यूट की स्थापना 1959 में कि गई थी यह इंस्टीट्यूट उत्तरप्रदेश के कानपुर में स्थित है यह भी आपको एडमिशन लेने के लिए सेम प्रोसेस से गुजरना होगा पहले आपको जेईई मेंस देना होगा इसके बाद आपको जेईई एडवांस देना होगा यहां पर आपको बैचलर के साथ-साथ मास्टर डिग्री मिल जाएगी।
Aacha blog hai
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें